260 कट्टों में 3.30 करोड़ का डोडा पोस्त बरामद , ट्रक छोड़कर चालक फरार

260 कट्टों में 3.30 करोड़ का डोडा पोस्त बरामद , ट्रक छोड़कर चालक फरार
X

अजमेर(Ajmer news). मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में जिला पुलिस को राजमार्ग पर बड़ी कामयाबी मिली है। राजमार्ग पर नाकाबंदी व तलाशी की कार्रवाई में तस्कर डोडा पोस्त से भरा ट्रक छोड़ भागे। सर्विस लेन पर खड़े ट्रक की तलाशी में साढ़े 5 टन डोडा पोस्त बरामद किया। रामगंज थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

एसपी वंदिता राणा के अनुसार मादक पदार्थ और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान में जिला पुलिस की ओर से लगातार राजमार्ग पर निगरानी रखी जा रही है। बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर एएसपी शहर हिमांशु जांगिड के निर्देशन में सीओ दक्षिण ओमप्रकाश सरावग के सुपरविजन में रामगंज थाने के उप निरीक्षक अनिल गुजराल व टीम ने सघन तलाशी अभियान के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर दौराई गांव की सरहद पर सर्विस लेन पर खड़े झारखंड रजिस्ट्रेशन नम्बर का ट्रक काफी देर से संदिग्ध हालात में खड़ा दिखा। सम्भवत: पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें साढ़े 5 टन(5500.140 किग्रा) अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा था। मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनिल गुजराल के साथ हैडकांस्टेबल पवन कुमार यादव, पवन कुमार, शिव कुमार, प्रेमप्रकाश, योगेश, धीरसिंह, सुरेन्द्रसिंह, भगवतसिंह, सिपाही शंकरलाल, हिम्मत, अजीत, शेरसिंह, मनोज व प्रकाश सिंह शामिल है।

राजमार्ग पर सर्विस लेन पर संदिग्ध हालात में खड़े ट्रक में लदे माल की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के 260 कट्टों में मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा मिला। सूचना पर सीओ ओमप्रकाश व अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक व मादक पदार्थ जब्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया। अनुसंधान अलवरगेट थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह जाखड़ को सौंपा है।

Tags

Next Story