ब्याज-प्रताड़ना का दर्द — मार्बल कारोबारी ने फैक्ट्री में जहर खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पाँचों का नाम”

ब्याज-प्रताड़ना का दर्द — मार्बल कारोबारी ने फैक्ट्री में जहर खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पाँचों का नाम”
X

उदयपुर, सुखेर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 4 बजे 52 वर्षीय मार्बल व्यवसायी **रवि भट्ट** ने अपनी फैक्ट्री में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने पांच लोगों — **अमरजीत सिंह कंडा, अमन कंडा, जतिन कंडा, सनत सिकलीकर** और **टीटू सरदार** — को अपने कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

सुसाइड नोट में लिखा है कि इन लोगों ने मूलधन से भी अधिक ब्याज वसूल किया और “अब भी नोचते हैं” — नोट में मृतक ने साफ तौर पर इनकी कार्रवाई को अपने आत्महत्या के प्रमुख कारण के रूप में बताया। परिवार का आरोप है कि पिछले 10-12 दिनों में पिता को 80 हजार से लेकर 1 करोड़ रुपये तक ब्याज के रूप में दिए गए, बावजूद इसके उन्हें प्रताड़ित किया गया। मृतक की बेटी **निधि भट्ट** ने कहा, “पापा ने मदद के लिए बाजार से उधार लिया था — उनको लगातार तंग किया गया, ये लोग हमारे पापा की जान के लिए ज़िम्मेदार हैं।”

थानाधिकारी **रविन्द्र चारण** ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचकर शव को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम बुधवार को कराया जाएगा। चारण ने कहा कि सुसाइड नोट में जिन लोगों का नाम है, उनके खिलाफ पोस्टमॉर्टम के बाद जांच शुरू की जाएगी और षड्यंत्र/धमकी व धन संबंधी आरोपों की छानबीन की जाएगी। फिलहाल कोई गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

मामला स्थानीय कारोबारी व ऋण वसूली के बढ़ते दबाव की तरफ भी सवाल खड़ा करता है — उधार और उधारकर्ताओं के मनमाने ढंग से वसूली करने की घटनाएँ कई बार सामने आती रही हैं। परिवार ने न्याय और त्वरित जांच की मांग की है तथा आरोपी लोगों की प्रताड़ना के दावों की स्वतंत्र जांच की अपील की है। पुलिस ने अभी कहा है कि सुसाइड नोट को साक्ष्य के रूप में लिया गया है और सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।


Next Story