गोपालगंज में एनकाउंटर, बलात्कार के तीन आरोपियों को जवाबी कारवाही में लगी गोलिया

गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस और सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के बीच सोमवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन आरोपी घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने अपराधियों के पास से देसी कट्टा, रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किया है
बता दें शहर के सासामुसा रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी. छापेमारी के दौरान कुचायकोट थाना क्षेत्र के चंवर में अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी. जिसके बाद पुलिस की टीम भी अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दी. इस जवाबी कार्रवाई में गैंगरेप के फरार अपराधियों को पैर में गोली लग गई. घायल आरोपियों की पहचान सासामुसा बिन टोली के करीमन कुमार, अभिषेक कुमार और सोनू कुमार के रूप में हुई है.
दुष्कर्म के बाद युवती को बुरी तरह से पीटा
इस बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस ने अपराधियों के पास से देसी कट्टा, रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार, युवती अपने लकवाग्रस्त पिता का इलाज कराने उत्तरप्रदेश से गोपालगंज से थी. सासामुसा रेलवे स्टेशन पर तीन बदमाशों ने सोमवार की सुबह सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती ने विरोध किया तो दरिंदों ने बेरहमी से उसकी पिटाई भी की और शरीर पर जगह-जगह नाखून से नोंच डाला.
युवती के जेवर भी छीन लिए
इतना ही नहीं, कान और नाक पहने सोने के जेवर भी छीन लिए. जख्मी किशोरी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की रहनेवाली है. वह श्यामपुर में पिता का इलाज कराने के बाद ट्रेन से घर लौटने के लिए रविवार की रात सासामुसा स्टेशन पहुंची हुई थी. ट्रेन छूट जाने की वजह से वह रात में स्टेशन पर ही रुकी हुई थी.