जमीनी विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या

जमीनी  विवाद  में  किसान की गोली मारकर हत्या
X


अलवर, जिले के कोटपुतली बहरोड़ जिले के बानसूर के बास दयाल पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार रात भूमि विवाद को लेकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने मृतक के परिजनों के हवाले से रविवार को बताया कि नीमूचाना गांव में बनवारी लाल (60) ने करणी सिंह ठाकुर को एक बीघा जमीन बेची थी। जिसके उसने रुपये नहीं दिये थे। वह रुपये मांगता तो करणसिंह उसे धमकी देता था। शनिवार शाम सात बजे बनवारी लाल ट्रैक्टर लेकर खेत गया और उसके बाद रात तक नहीं लौटा। इस पर परिजन खेत पहुंचे तो वहां खून से लथपथ उसका शव मिला। उसके सीने पर गोली लगी थी।

Next Story