एटा में पूर्व बीजेपी सभासद की गोली मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिला खून से लथपथ शव

एटा में पूर्व बीजेपी सभासद की गोली मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिला खून से लथपथ शव
X


उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शनिवार देर रात बीजेपी से जुड़े पूर्व सभासद और प्रॉपर्टी डीलर हामिद उर्फ पप्पू (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव रेलवे ट्रैक के किनारे खून से लथपथ हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार, एटा शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले हामिद रोज की तरह शनिवार रात इवनिंग वॉक पर निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटे तो परिवार वालों को चिंता हुई। परिजनों ने कई बार फोन मिलाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। रात करीब दस बजे उनकी पत्नी के मोबाइल पर जीआरपी पुलिस का फोन आया। पुलिस ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास किसी व्यक्ति का शव मिला है और पहचान के लिए परिवार को मौके पर बुलाया गया है।

जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि हामिद का शव ट्रैक के किनारे खून से सना पड़ा था। फोरेंसिक टीम की जांच में उनके सीने और बाईं तरफ दो गोलियों के निशान मिले। जांच में यह भी सामने आया कि फायरिंग बेहद नजदीक से की गई थी।

जीआरपी थाना प्रभारी टीटू कुमार ने बताया कि घटनास्थल से हामिद की सोने की चेन, अंगूठी और करीब 2,810 रुपये नगद बरामद हुए हैं। एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी मौके से मिला है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हत्या में किस बोर के हथियार का इस्तेमाल हुआ।

हामिद के बड़े भाई कफिल अहमद, जो वर्तमान में सभासद हैं, ने बताया कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हामिद पिछले कई वर्षों से प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में लगे थे और सादगी से जीवन व्यतीत करते थे। उनकी शादी को चार साल हुए थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे रंजिश, कारोबार या किसी अन्य विवाद की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कॉल डिटेल्स निकाली जा रही हैं। घटना से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। स्थानीय भाजपा नेता और शहर के कई लोग देर रात अस्पताल और थाने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags

Next Story