ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी: ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी बैंक खातों की खरीद-फरोख्त में गिरोह का भंडाफोड़

उदयपुर जिला स्पेशल टीम और सवीना व सुखेर थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी और बैंक खातों की खरीद-फरोख्त में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पहली कार्रवाई हिरण मगरी थानाधिकारी भरत योगी और डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह की टीम ने की, जिसमें 6 आरोपी पकड़े गए। इनके कब्जे से ऑनलाइन ठगी में उपयोग किए जा रहे 25 मोबाइल, एक लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों की 32 पासबुक, 16 चेकबुक और 73 एटीएम कार्ड जब्त किए गए।
सवीना थाने में आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और राजस्थान पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुधीर कालरा, यजत, केदार, मनीष, सागर और सुदेश शामिल हैं, जिनकी उम्र 23 से 42 वर्ष के बीच है और अधिकांश उदयपुर निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी लोगों को एक प्रतिशत कमीशन का लालच देकर उनकी पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड ले लेते थे। कुछ से बैंक डिटेल धोखे से हासिल कर ली जाती थी। इसके बाद पे-वेस्ट ऑनलाइन ऐप पर जुआ और सट्टे का पैसा इन खातों में मंगवाया जाता और तुरंत नकद निकासी कर ली जाती। नकद में हिस्सा रखने के बाद बाकी राशि हवाला के जरिए वापस ऐप संचालकों तक पहुंचाई जाती थी।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी सुधीर कालरा अवैध बैंक खाते उपलब्ध कराने का काम करता था। पुलिस गिरोह के नेटवर्क और वित्तीय लेनदेन की गहराई से जांच कर रही है।
