गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला मर्डर, युवक के मुंह में पिस्टल डालकर मारी गोली, सिर के आर-पार निकली; मचा हड़कंप

गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला मर्डर, युवक के मुंह में पिस्टल डालकर मारी गोली, सिर के आर-पार निकली; मचा हड़कंप
X

🩸

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। तीन हमलावरों ने 34 वर्षीय युवक **आसिफ** को बेरहमी से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने पहले उसे रोका, फिर मुंह में पिस्टल की नाल डालकर गोली दाग दी। गोली सिर के आर-पार निकल गई और आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, डासना के मोहल्ला बड़ा बाजार निवासी आसिफ मिस्त्री का काम करते थे। मंगलवार शाम करीब 8 बजे वे स्कूटी से घर लौट रहे थे। जब वे सिकरोड़ा रेलवे फाटक के पास मयूर विहार पहुंचे, तभी तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। कहासुनी के दौरान दो हमलावरों ने आसिफ को पकड़ लिया और तीसरे ने उनके मुंह में पिस्टल डालकर गोली चला दी।

गोली लगते ही आसिफ नीचे गिर पड़े। हमलावर यहीं नहीं रुके — उन्होंने उस पर दो और गोलियां दागीं, एक कनपटी और दूसरी चेहरे के पास जा धंसी। इसके बाद आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इलाके की नाकाबंदी कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।


Next Story