टीचर पर केस दर्ज: सरकारी स्कूल में छात्राओं के कपड़े उतरवाए,

इंदौर के सरकारी स्कूल शारदा कन्या विद्यालय में छात्राओं के साथ हुई घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। आरोप है कि स्कूल की एक शिक्षिका ने छात्राओं के कपड़े उतारकर उनकी जांच की। इस घटना के बाद से ही मामले ने तूल पकड़ लिया और अब पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू की। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि शिक्षिका ने छात्राओं के साथ मानसिक उत्पीड़न किया है और उनका अपमान किया है। इस गंभीर निष्कर्ष के बाद ही पुलिस ने आरोपी शिक्षिका जया पंवार के खिलाफ मामला दर्ज किया।

हाई कोर्ट में लगी जनहित याचिका

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक चिन्मय मिश्र ने इंदौर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की। कोर्ट ने भी इस मामले में प्रशासन से सात दिन के अंदर जवाब मांगा था। जिसके बाद प्रशासन ने अपनी जांच तेज कर दी और रिपोर्ट तैयार की। इसके बाद केस दर्ज हुआ। हालांकि कोर्ट में अभी तक जांच रिपोर्ट पेश नहीं की गई है। आरोपी शिक्षिका जया पंवार ने अपने बचाव में कहा है कि उसने सिर्फ छात्राओं की जांच की थी और उनके कपड़े नहीं उतारे गए थे। हालांकि जांच समिति की रिपोर्ट ने उसके दावे को झूठा साबित किया है।

Next Story