चाकू से घायल युवक की जोधपुर में मौत, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में चाकू के हमले में घायल हुए 32 वर्षीय जितेन्द्र मेघवाल की रविवार सुबह जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। जितेन्द्र पर 24 अक्टूबर की रात अम्बेडकर नगर में चार-पांच युवकों ने घेरकर हमला कर दिया था। एक युवक ने उसके पेट में चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पहले उसे पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर जोधपुर रेफर किया गया था।
पुलिस ने इस मामले में धीरेन्द्र उर्फ धीरज नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य हमलावरों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आदर्श सिद्धू, एएसपी विपिन शर्मा और सीओ सिटी राजेन्द्र सिंह उज्जवल शनिवार देर रात तक थाने में मौजूद रहे और जांच की रूपरेखा तय की।
परिजनों ने बताया कि जितेन्द्र पिछले आठ-दस सालों से अहमदाबाद में सिलाई का काम कर रहा था और दीपावली पर छुट्टी में पाली आया हुआ था। वह लाभ पंचमी के बाद वापस अहमदाबाद जाने वाला था। परिजनों के अनुसार, हमला करने वाले युवकों से जितेन्द्र का कोई विवाद नहीं था। पेट में गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जितेन्द्र की शादी को आठ साल हुए थे और उसका पांच वर्षीय बेटा देवांग है।
