डीग सनसनी: पैसे देने से इनकार पर नाबालिग बेटे ने मां की ले ली जान

पैसे देने से इनकार पर नाबालिग बेटे ने मां की  ले ली जान
X



डीग जिले के कामां क्षेत्र की राधा नगरी कॉलोनी में रविवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। पैसे मांगने पर मना करने पर सोलह वर्ष के नाबालिग बेटे ने अपनी मां रुक्सीना की सरिए से पीटकर हत्या कर दी। वह सात हजार रुपए मांग रहा था और मां ने इंकार कर दिया था।

एएसआई अंतुलाल के अनुसार पीड़ित पति सौराब सिंह ने सोमवार को अपने नाबालिग बेटे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई। वारदात के समय आरोपी का भाई और बहन भी घर में मौजूद थे। पुलिस ने नाबालिग को डिटेन कर लिया है।

जानकारी के अनुसार करीब एक महीने पहले आरोपी लड़के ने किसी होटल में काम किया था और उसे सात हजार रुपए मिले थे। उसने वह रकम अपनी मां को सौंप दी थी। रविवार रात उसने वही पैसे दोबारा मांगने की जिद की। मां के मना करने पर उसने गुस्से में घर का सरिया उठाया और बिस्तर पर सो रही रुक्सीना पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।चोटों से लहूलुहान हुई रुक्सीना की चीखें सुनकर बच्चे कमरे तक पहुंचे और उन्हें खून से सनी हालत में देखा। शोर सुनकर पड़ोसी भी दौड़े और तुरंत कामां पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Story