प्यार में कभी कभी ....: 2 बच्चों की मां मुस्लिम बॉयफ्रेंड संग कर रही थी रूम में रोमांस , तभी आ गया पति फिर ....

बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला से प्यार करना एक मुस्लिम युवक को बहुत महंगा पड़ गया। महिला के पति ने दोनों को रंगेहाथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, जिसके बाद गांव वालों ने युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी।
कुर्बान से था अफेयर ?
प्यार कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं होती. लेकिन क्या हो जब कोई दादी की उम्र की महिला को पोते की
यह घटना के.नगर थाना क्षेत्र के बक्सा घाट रोड की है। 35 साल की सोनी देवी, जो पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है, का तीन साल से 32 साल के मोहम्मद कुर्बान नाम के युवक से चल रहा था। दोनों की मुलाकात बाजार में हुई थी और तभी से उनका छुप-छुपकर मिलना शुरू हो गया था।
गुरुवार की रात महिला ने अपने प्रेमी को फोन कर बताया कि उसका पति खेत में मचान पर सोने गया है। यह सुनकर युवक उसके घर मिलने पहुंच गया। दोनों कमरे में थे, तभी अचानक महिला का पति वापस घर आ गया। उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।
फिर जो हुआ ...
पति ने गुस्से में गांव वालों को बुला लिया। गांव वालों ने मिलकर युवक को पेड़ से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। हालत इतनी गंभीर हो गई कि युवक अधमरा हो गया। पुलिस उसे छुड़ाने दो बार पहुंची लेकिन गांव वाले नहीं माने और पुलिस से भी भिड़ गए। अंत में भारी पुलिस बल बुलाकर किसी तरह युवक को छुड़ाया गया।
