मुस्कान के पिता बोले–: मेरे दामाद को न्याय मिले, मौत की सजा दी जाए बेटी को

मेरठ के जेल जेल में बंद हत्या की आरोपी मुस्कान से उसके माता पिता ने नाता तोड़ लिया है. उसके माता-पिता ने साफ कर दिया है कि वो न तो मुस्कान से मिलने जाएंगे और न ही उनका उससे कोई संबंध है. उन्होंने यह भी कहा कि मुस्कान के लिए वो केस लड़ने कोर्ट भी नहीं जाएंगे. जेल में मुस्कान से मिलने उसका कोई भी रिश्तेदार नहीं आया है. इधर, मुस्कान ने भी जेल प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे एक सरकार वकील मुहैया कराया जाए, जो उसका केस लड़े. न्यू चैनल आजतक के मुताबिक मुस्कान की इस अपील के बाद जेल प्रशासन ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र भेजा है.
दामाद को न्याय मिलना चाहिए, मुस्कान के पिता ने कहा
मुस्कान के पिता प्रमोद ही उसे अपराध कबूल करवाने के लिए पुलिस स्टेशन ले गए थे. हालांकि उसने शुरू में अपने माता-पिता को अस्पष्ट जवाब दिए थे, लेकिन जब उन्होंने सच्चाई बताने के लिए दबाव डाला तो रस्तोगी ने आखिरकार अपने पति की हत्या करना स्वीकार कर लिया. दरअसल, प्रमोद ने अपनी बेटी के लिए मृत्युदंड की मांग की है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में उन्होंने कहा, “इस मामले में फैसला जल्द आना चाहिए और मैं उसके लिए मृत्युदंड से कम कुछ नहीं चाहता. उसने जो किया वह बहुत गलत है. मेरे दामाद को न्याय मिलना चाहिए.”
मुस्कान को नहीं मिल रहा है कोई वकील
अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी को केस लड़ने के लिए कोई वकील नहीं मिल रहा है. उसके माता-पिता ने उससे रिश्ता तोड़ लिया है. जेल में उससे मिलने उसके कोई भी सगे संबंधी नहीं आए हैं. मुस्कान जानती है कि इस मामले में उसके माता पिता उसका साथ नहीं देने वाले हैं, क्योंकि उसके पिता प्रमोद रस्तोगी ही उसे अपराध कबूल करवाने के लिए पुलिस स्टेशन ले गए थे. इसके अलावा उन्होंने मुस्कान के लिए मौत की सजा की मांग की है. ऐसे में मुस्कान अपने लिए एक सरकारी वकील की मांग की है.
मुस्कान को नशा मुक्ति की दी जा रही दवाई
हत्या के आरोपी मुस्कान और साहिल को नशा की भयंकर तल है. जेल में हुई मेडिकल जांच में भी यह सामने आया है. ऐसे में जेल प्रशासन उनकी नशे की लत छुड़ाने की कवायद कर रहा है. दोनों को नशा से छुटकारा पाने की दवा दी जा रही है. मुस्कान इस कदर नशे की तल में डूबी हुई उसने जेल जाने के बाद से एक बार भी अपनी बेटी की सुध नहीं ली है. इसके अलावा जेल की पहली रात से ही मुस्कान लगातार मॉर्फिन इंजेक्शन की मांग करती रही. जेल में उसने पहली रात खाना भी नहीं खाया, रात भर रोती रही. साहिल का भी यही हाल है. वो मारिजुआना की मांग करता रहा. जेल प्रशासन ने कहा कि दोनों का इलाज किया जा रहा है. 15-20 दिनों में इनकी हालत में कुछ सुधार आने की उम्मीद है.
पोस्टमार्टम से खुले थे कई राज
मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत के पोस्टमार्टम से पता चला है कि मुस्कान और साहिल ने उनकी भयंकर क्रूरता से हत्या की है. मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने उनके शव के कई टुकड़े कर दिए थे. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि सौरभ राजपूत के दिल पर तीन बार बहुत जोर से वार किया गया था. उसका सीना बुरी तरह जख्मी हुआ था. चाकू का वार दिल के बहुत अंदर तक धंस गया था. पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि सौरभ राजपूत का दिल चीरने के बाद उसके गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा गया. उन्होंने बताया कि शव को ड्रम में घुसाने के लिए उसके चार टुकड़े किए गए थे.
सीमेंट से जम गया था शव
चिकित्सकों ने बताया कि सौरभ का शव सीमेंट के बीच में जम गया था, हवा न जा पाने के कारण शव सड़ी हालत में नहीं था, उसमें दुर्गंध भी कम आ रही थी. पोस्टमार्टम हाउस में ड्रम को कटर से काटा गया और फिर जमे हुए सीमेंट को काटकर उसमें से शव निकाला गया. पुलिस के मुताबिक सौरभ और मुस्कान साल 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था. सौरभ के परिजनों का कहना है कि मुस्कान का रवैया काफी खराब था. वो घर के कामों को लेकर काफी लापरवाह थी. परिवार का कहना है कि वो नशीली दवाएं भी लेती थी.