पापा की मस्ती ने ले ली बेटे की जान

शादी समारोह में पिता के तमंचे से चली गोली ने उनके ही बेटे की जान ले ली। गोली बेटे के सिर पर लगी और अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात यूपी के चित्रकूट स्थित रैपुरा थाना क्षेत्र के कौबरा की है। घटना के बाद से ही आरोपी पिता तमंचे के साथ फरार है। तहरीर न मिलने पर फिलहाल पुलिस ने अपनी ओर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
साढ़ू की बेटी की शादी में गया था कातिल
कौबरा के बेलहा पुरवा निवासी रुद्र तिवारी की बेटी सलोनी की शादी गुरुवार को थी। शादी में शामिल होने के लिए दुल्हन के मौसा थाना मऊ के नीबी निवासी विष्णु पांडेय अपने बेटे अंश पांडेय (18) के साथ आए थे। देर रात जयमाल के दौरान विष्णु ने तमंचे से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी।
मरने की खबर आते ही फरार हो गया पिता
यह देख पास में खड़े बेटे अंश ने पिता को रोकने और स्टेज के पास से हटाने का प्रयास किया। इसी दौरान तमंचे से एक और गोली चली जो अंश के सिर में लग गई। गोली लगते ही अंश उसी जगह धड़ाम से गिर पड़ा। घटना देख महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। रिश्तेदार लहूलुहान अंश को लेकर अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अंश की मौत की जानकारी होते ही पिता विष्णु तमंचा लेकर समारोह से भाग निकला।
बिना पुलिस को बताए कर रहे थे अंतिम संस्कार
इधर, परिजन शव लेकर गांव चले गए और बिना पुलिस को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुंची रैपुरा पुलिस ने ग्राम प्रधान के माध्यम से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
किसी ने नहीं दर्ज कराया मुकदमा
एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पिता की ओर से की गई हर्ष फायरिंग से बेटे की मौत हुई है। घटना के बाद से पिता फरार है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। इस पर पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज किया है। परिजन कोई तहरीर देंगे तो उसमें धाराएं बढ़ाई जाएंगी।