पुलिस अधिकारी के पिता को झांसे में फंसाया,निवेश के नाम पर 75 लाख की ठगी

पुलिस अधिकारी के पिता को झांसे में फंसाया,निवेश के नाम पर 75 लाख की ठगी
X


हर महीने 7 लाख लाभ का वादा कर जोधपुर निवासी पर मामला दर्ज; छह चेक देकर जीता विश्वास, रकम लौटाने से किया इनकार

श्रीगंगानगर, ।

श्रीगंगानगर में एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पिता से निवेश के नाम पर ₹75 लाख ठग लिए गए। आरोपी ने हर महीने ₹7 लाख लाभ देने का वादा किया और लिखित समझौते के साथ छह चेक देकर भरोसा जीत लिया, लेकिन बाद में न तो लाभ दिया और न ही रकम लौटाई।

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, मदन विहार निवासी 74 वर्षीय मानकचंद्र बोथरा ने जोधपुर के कुड़ी भगतसानी निवासी राजेंद्र भंडारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भंडारी ने अपने व्यवसाय “शंखेश्वर इलेक्ट्रॉनिक एंड सेनेटरी” में निवेश करने का प्रस्ताव दिया था। बोथरा ने मई में ₹75 लाख विभिन्न खातों में आरटीजीएस व चेक से ट्रांसफर किए थे।

शुरुआत में भंडारी ने छह चेक दिए, लेकिन पहला चेक लौटाने के बहाने रकम नहीं भेजी। बाद में जमा किए गए चेक बैंक ने “पर्याप्त राशि नहीं” होने के कारण अस्वीकार कर दिए। जब बोथरा ने पैसे मांगे, तो आरोपी ने लौटाने से साफ इंकार कर दिया।

थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि परिवादी बोथरा एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पिता हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अन्य लोगों से भी इस तरह निवेश के नाम पर रकम ली थी।

Tags

Next Story