प्रतापगढ़: पत्नी और भाई की कुल्हाड़ी से हत्या, गांव में सनसनी

प्रतापगढ़: पत्नी और भाई की कुल्हाड़ी से हत्या, गांव में सनसनी
X


प्रतापगढ़। जिले के धमोत्तर थाना क्षेत्र के बिल्लीखेड़ा गांव में गुरुवार तड़के खौफनाक वारदात हुई। गांव के प्रेमचंद नामक व्यक्ति ने पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद अपने बेटे संतोष पर हमला किया, लेकिन वह किसी तरह भाग निकला।

इसके बाद आरोपी बड़े भाई मूलचंद के घर जा पहुंचा और उस पर भी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मूलचंद का बेटा मनोज बचाने आया तो वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

गांव में मचा हड़कंप

डबल मर्डर की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी बेटे की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी बी. आदित्य के मुताबिक आरोपी प्रेमचंद को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Next Story