भगवान का शुक्र है...मैं राजा रघुवंशी बनने से बच गया,: हनीमून की चल रही थी तैयारी... शादी के कुछ दिनों बाद प्रेमी संग भागी पत्नी

हनीमून की चल रही थी तैयारी... शादी के कुछ दिनों बाद प्रेमी संग भागी पत्नी
X

हनीमून के लिए पत्नी के साथ नैनीताल जाने की तैयारी कर रहा था। भगवान का शुक्र है...मैं राजा रघुवंशी बनने से बच गया, मेरे लिए यही काफी है। माथे से पसीना पोछते युवक ने इतना कहा और पत्नी को उसके प्रेमी के साथ कोतवाली में छोड़कर घर चला गया।

उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई न ही खर्च आदि वापस मांगा। पुलिस को लिखकर दिया कि 13 दिन ससुराल में रहने वाली पत्नी से अब कोई वास्ता या रिश्ता नहीं है। युवक ने बताया कि उनका विवाह 17 मई को हुआ था। 13 दिन पत्नी ससुराल में रुकी, इसके बाद पहली विदा में मायके चली गई।

10 जून को सूचना आई कि वह अपने प्रेमी के साथ चली गई है। 11 जून को उसके पिता ने बिसौली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पुलिस के अनुसार, 16 जून को नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ मिली। दोपहर को दोनों को कोतवाली लाया गया। उसके मायके व ससुराल पक्ष के लोग भी बुलाए गए। दोनों परिवारों के सामने नवविवाहिता ने कह दिया कि पति के साथ नहीं रहेगी। उसे प्रेमी के साथ रहना है, उसी से विवाह करेगी। उसने सभी गहने उतार दिए, जिनमें कुछ मायके व कुछ ससुराल पक्ष को सौंपे।

उसने व उसके प्रेमी ने लिखकर दिया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं, इसलिए साथ रहना चाहते हैं। वह अपने प्रेमी का हाथ पकड़कर कोतवाली के बाहर जाने लगी तो पति की आंखों में आंसू आ गए। वह बोले, शादी के बाद कई रिश्तेदारों की आवाजाही व घर में भी काफी काम था इसलिए उस समय हनीमून पर नहीं गया।

उसने व उसके प्रेमी ने लिखकर दिया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं, इसलिए साथ रहना चाहते हैं। वह अपने प्रेमी का हाथ पकड़कर कोतवाली के बाहर जाने लगी तो पति की आंखों में आंसू आ गए। वह बोले, शादी के बाद कई रिश्तेदारों की आवाजाही व घर में भी काफी काम था इसलिए उस समय हनीमून पर नहीं गया।

सोचा था कि पत्नी मायके से लौटकर आएगी तब हनीमून पर नैनीताल जाएंगे। गनीमत रही कि उससे पहले सच सामने आ गया। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। किसी ने तहरीर नहीं दी, इसलिए कोतवाली से जाने दिया। अब दोनों परिवार अग्रिम निर्णय लेंगे।

Next Story