स्वजन ने ही किया 5 साल की बालिका को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म, बेहशी की हालत में छोड़ भागा, तलाश
By - राजकुमार माली |9 July 2024 11:32 PM IST
जयपुर में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बच्ची को उसका स्वजन ही जंगल में ले गया और दुष्कर्म किया। स्वजनों को बच्ची खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ी हुई मिली थी। स्वजन बच्ची को अस्पताल लेकर गए, जहां जांच में दुष्कर्म होने की बात सामने आई। बच्ची बेहोश हालात में पड़ी हुई मिली थी।
बच्ची को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। केकड़ी पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि बच्ची से उसके स्वजन ने ही दुष्कर्म किया है। घटना सोमवार शाम की है। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी कि इसी दौरान एक स्वजन बच्ची को बहला-फुसलाकर शाम को जंगल में ले गया। जंगल में स्वजन ने बच्ची से दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गया।
Tags
Next Story



