शादी कर भागी लूटेरी दुल्हन आधार कार्ड निकला फर्जी, पांच पर एफआईआर..!*
इंदौर(कैलाश सिंह)मंदसौर मंदिर में शादी और तीन दिन शॉपिंग के बाद लुटेरी दुल्हन पति को चकमा देखर फरार हो गई। मामले में नारायणगढ़ थाने में लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बूढ़ा निवासी घनश्याम पिता सुरेश पाटीदार निवासी का संपर्क इंदौर की ममता ठाकुर से हुआ था, उसने प्रतिभा और ज्योति नाम की दो लड़कियों से मिलवाया। बताया कि दोनों आपस में बहनें हैं। इस पर 2 लाख देकर प्रतिभा से शादी तय हुई। बताया कि उसके पति की एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है।मंदिर में शादी के बाद लुटेरी दुल्हन ने दो तीन दिन अच्छी रहकर परिजनों का विश्वास हासिल किया। दूल्हे ने उसे शॉपिंग भी करवाई। तीन दिन रहने के बाद लुटेरी दुल्हन घर के बाहर से अचानक गायब हो गई। तलाशने पर पता चला कि दुल्हन साथी के साथ फरार हो गई है।लुटेरी दुल्हन शादीशुदा है और उसका 13 साल का बेटा है। धोखाधड़ी का पता चलने पर नारायणगढ़ पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर प्रतिभा चौधरी निवासी नेहरू नगर इंदौर, ममता ठाकुर निवासी अरविंदो अस्पताल के पास इंदौर, ज्योति निवासी इंदौर, डोली व लक्ष्मीबाई उर्फ रामप्यारी उर्फ सोनू निवासी इंदौर के खिलाफ धोखधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।लुटेरी दुल्हन सहित उसके सभी साथी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है ।