छात्रों के झगड़े में चाकू बाजी के बाद सुलगा उदयपुर: दूसरे दिन स्कूल बंद, नेटबंदी जारी हालात काबू में लेकिन तनावपूर्ण

X
By - राजकुमार माली |17 Aug 2024 9:41 AM IST
उदयपुर। शुक्रवार को शहर में शुक्रवार को दो छात्रों के बीच हुए झगड़े के बाद चाकू बाजी और आगजनी को लेकर 24 घंटे बाद भी स्थिति तनावपूर्ण लेकिन काबू में बताई गई है। शहर में पूरी रात डेढ़ हजार से अधिक पुलिसकर्मी ग्रस्त लगाते रहे आज शहरी क्षेत्र की स्कूल बंद रखी गईऔर नेटबंदी जारी है।
वहीं, दावा किया जा रहा है कि दोनों स्टूडेंट के बीच तीन-चार दिन से झगड़ा चल रहा था, लेकिन स्कूल प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी।
आरोपी स्टूडेंट की एक सोशल मीडिया चैट भी सामने आई है जिसमें वो दूसरे दोस्त के साथ हमले और जान से मारने की बात कर रहा है। बताया जा रहा है कि ये चैट हमले से तीन दिन पहले की हैं।
इस बीच शुक्रवार को रातभर शहर में पुलिस फोर्स की मौजूदगी रही। करीब 1500 से ज्यादा जवान सभी इलाकों में लगातार गश्त कर रहे हैं। जयपुर से भी पुलिस की 7 कंपनियों को भेजा गया है।
Next Story
