बांसवाड़ा जंगल में युवक-युवती के सड़े-गले शव मिलने से सनसनी

बांसवाड़ा के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वरेठ के घने जंगलों में बुधवार को युवक और युवती के सड़े-गले शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव इतने पुराने थे कि पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था।
**युवती अर्धनग्न, युवक पेड़ पर लटका**
पुलिस ने बताया कि युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर पड़ा था, जबकि युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। युवक का सिर फंदे में फंसा हुआ था और शरीर का बाकी हिस्सा नीचे पड़ा था। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि शव काफी पुराने होने के कारण नीचे गिरा होगा।
**शव करीब 30 फीट की दूरी पर मिले**
घटना स्थल पर पुलिस ने दोनों शवों को करीब 30 फीट की दूरी पर पाया। दुर्गंध के कारण ग्रामीणों को तत्काल सूचना देने में संकोच नहीं हुआ।
**गुजरात के रहने वाले थे दोनों**
बागीदौरा डीएसपी संदीप सिंह शक्तावत ने बताया कि युवक की पहचान गुजरात के माहीसागर जिले के संतरामपुर थाना क्षेत्र के सेमलिया निवासी धर्मेश (20) पुत्र मुकेश भाई के रूप में हुई। युवती की पहचान गुजरात के दाहोद जिले के फतेहपुरा थाना क्षेत्र गडरा निवासी शीतल बेन (18) पुत्री लवजी भाई गरासिया के रूप में हुई।
**ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना**
ग्रामीणों ने जब जंगल में लकड़ी काटने गए, तो युवक का शव पेड़ पर लटका पाया और नीचे युवती का शव पड़ा देखा। इसके बाद समाजसेवी दिनेश ने आनंदपुरी थाना पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस टीम, जिसमें थानाधिकारी कपिल पाटीदार और मानगढ़ चौकी से हेड कॉन्स्टेबल पुष्पराज सिंह शामिल थे, घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतराकर निरीक्षण किया।
