नागौर में शिक्षक का शर्मनाक चेहरा आया सामने, आरोपी गिरफ्तार

चितौड़गढ़ के स्कूल में गलत काम हो रहा था। इसका खुलासा कुछ दिन पहले हुआ था। अब नागौर में एक मामला सामने आया है । इसमें ट्यूशन टीचर अलग रूम में नाबालिग को पढ़ाई करवाता था। इस दौरान वो उसके साथ गलत हरकतें करता था। जब बाल कल्याण समिति द्वारा स्कूल में गुड टच एवं बेड टच आदि की कार्यशाला करवाई गई तब 8 वर्षीय बालिका ने अपने साथ होने वाली हरकतों को समिति के लोगों को बताया।


नागौर के एक विद्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की और से बच्चों को आत्मरक्षा व गुड टच व बेड टच की जानकारी दी गई। इस दौरान एक बच्चा और एक दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची वहां आए, और स्टाफ से मदद मांगी। इसके बाद बाल कल्याण समिति ने पुलिस को सूचना दी। बाल कल्याण समिति की और से महिला अधिकारी ने बच्ची से पूछताछ की। पूरी घटना को पीड़िता के परिजनों को भी बताया गया। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक करीब दो साल से पीडि़ता और उसके भाई को घर पर ट्यूशन पढाने आया करता था। वो बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करता था। वहीं आरोपी शिक्षक, बच्चों को धमकाता था और इन सब के बारे में 'किसी को मत बताना' बोलता था ।

महिला थाना इंचार्ज खेताराम सियोल ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद आरोपी शिक्षक को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और एससी एसटी की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित बालिका का मेडिकल करवा कर बयान दर्ज किया गए हैं।

नागौर की बाल अधिकारिता विभाग व चाइल्ड लाइन की टीम ने बताया कि गुड टच और बेड टच को लेकर बच्चों को समझाकर कार्यशाला पूरी की गई थी।उसके तुरंत बाद एक मासूम बालक चाईल्ड लाईन की टीम के पास पहुंचा और कहा कि मेरी बहन के साथ बेड टच होता है। इसके बाद बेड टच की पीड़ित बच्ची ने भी टीम को पूरा घटनाक्रम बताया जिसमें पता चला कि घर पर ट्यूशन पढाने आने वाला एक टीचर पिछले कई साल से बच्ची के साथ योन अपराध की घटना कर रहा था।

Next Story