पानीपत में महिला की हैरान करने वाली करतूत: अपने बेटे सहित चार बच्चों की हत्या का कबूलनामा

अपने बेटे सहित चार बच्चों की हत्या का कबूलनामा
X

अपने से ज्यादा सुंदर दिखने वाली लड़कियों की वो ले लेती थी जान , अब तक चार को उतारा मोत के घाट


हरियाणा के पानीपत जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने ईर्ष्या और विकृत मानसिकता के चलते अपने बेटे समेत चार बच्चों की जान ले ली। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद महिला ने बताया कि वह अपने से ज्यादा सुंदर दिखने वाली लड़कियों को निशाना बनाती थी। संदेह से बचने के लिए उसने 2023 में अपने बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया था।

छ दिन पहले छह साल की एक बच्ची की मौत ने पूरे मामले को उजागर कर दिया। बच्ची का शव पानी में मिला था और जांच के दौरान पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि उसने बच्ची को पानी के टब में डुबोकर मारा था। इसी पूछताछ के दौरान महिला ने कबूल किया कि वह पहले भी तीन लड़कियों और अपने बेटे की हत्या कर चुकी है।पुलिस के अनुसार 2023 में उसने अपनी ननद की बेटी को निशाना बनाया था। उसी साल संदेह से बचने के लिए अपने बेटे को भी डुबो दिया। इस वर्ष अगस्त में एक शादी समारोह में मौजूद एक बच्ची को उसने इसलिएअपने से ज्यादा सुंदर दिखने वाली लड़कियों मार दिया क्योंकि वह उसे अधिक सुंदर लग रही थी। इन बच्चों की मौत को परिवार ने पहले दुर्घटना माना था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद महिला ने सभी राज खोल दिए।

Tags

Next Story