बारां में चौंकाने वाली वारदात 17 साल के बेटे ने रास्ते में ही पिता को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा

बारां में चौंकाने वाली वारदात 17 साल के बेटे ने रास्ते में ही पिता को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा
X


बारां जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 17 साल के किशोर ने अपने ही पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मामला अंता थाना क्षेत्र के धाकड़ खेड़ी गांव का है, जहां शाम करीब सवा चार बजे गांव की पुलिया पर दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई और देखते ही देखते मामला खूनखराबे में बदल गया।

जानकारी के अनुसार नाबालिग आरोपी 12वीं कक्षा का छात्र है। स्कूल से छुट्टी के बाद वह अपने नाना के घर जा रहा था, तभी रास्ते में उसके पिता हंसराज रेगर मिले। बातचीत विवाद में बदल गई और गुस्से में आकर किशोर ने अपने पास रखे चाकू से पिता की पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले से हंसराज की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी युवक वारदात के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। अंता थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंता अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक की पहचान हंसराज रेगर उम्र 40 वर्ष निवासी धाकड़ खेड़ी के रूप में हुई है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर नाबालिग आरोपी की तलाश तेज कर दी है। गांव में इस सनसनीखेज वारदात से लोगों में भारी रोष और आक्रोश है।

Next Story