स्पा सेंटर पर छापा, मसाज की आड़ में देह व्यापार बना रखा था अड्डा, संचालक सहित दो गिरफ्तार

जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र में पुलिस को जांच में एक अवैध स्पा सेंटर मिला। बिना लाइसेंस के यह सेंटर संचालित हो रहा था। जिसे संचालक ने देह व्यापार का अड्डा बना रखा था। ब्लूम चौक स्थित दह क्वीन यूनिसेक्स स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने रविवार को सेंटर में अपना पंटर पहुंचाया। जिसने मसाज के नाम एक युवती के साथ केबिन में अकेले में अपना समय बिताने का सौदा किया।
इसी दौरान पुलिस ने वहां छापेमारी कर दी। जिसमें एक केबिन में एक अन्य युवक और महिला को भी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। मामले में आरोपितों पर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है। स्पा सेंटर के संचालक त्रिमूर्ति नगर के कृष्णा कॉलोनी निवासी शिवांश राजपूत और मौके पर मिले उपभोक्ता हनुमानताल के लाल स्कूल के पास रहने वाले अली हैदर को गिरफ्तार किया गया है।
कैसे चलता है यह देह व्यापार?
पुलिस ने एक युवक (पंटर) को दो हस्तारक्षित नोट दिए। पंटर उन दोनों नोट को लेकर स्पा सेंटर पहुंचा। जहां पर सेंटर के रिसेप्शन में शिवांश राजपूत मिला। उसने पंटर के कहने पर दो युवतियों को बुलाया। जिसमें से एक युवती को पंटर ने पसंद किया। उसने हस्ताक्षरित नोट शिवांश को जैसे ही दिया उसने युवती को उसके साथ जाने का इशारा किया।
नोट जब्त कर शिवांश को गिरफ्तार किया
युवती पंटर को अपने साथ स्पा सेंटर के एक केबिन में लेकर गई। इसी दौरान पंटर ने वहां दूसरे केबिन में एक युवक को जाते देखा, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जांच करने पर शिवांश के पास से पंटर की ओर से दिए गए हस्ताक्षरित नोट मिले। नोट को जब्त किया और शिवांश को गिरफ्तार कर लिया गया।
मौके पर मिली तीन युवतियां, लाइसेंस दूसरे के नाम पर
पुलिस को छापेमारी में स्पा सेंटर के अंदर कई केबिन मिले। एक-एक करके केबिन को खुलवाकर जांच की गई। एक केबिन में अली हैदर और एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में थे। इस केबिन में कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली है। एक केबिन में 20 से 25 वर्ष की आयु की तीन युवतियां मिली। संचालक शिवांस से लाइसेंस मांगा गया तो वह यश दुबे के नाम पर था।
मसाज की आड़ में देह व्यापार
31 मार्च को लाइसेंस की वैधता भी समाप्त हो चुकी थी। पुलिस ने वैधता तिथि समाप्त हो चुके लाइसेंस सहित मौके पर मिली आपत्तिजनक सामग्रियों को जब्त किया है। मौके पर मिली युवतियों ने पूछताछ में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार होने की बात स्वीकारा है। युवतियों ने बताया कि संचालक एक-एक हजार रुपये लेकर उन्हें वहां आने वाले युवकों एवं पुरुषों के साथ केबिन में जाने के लिए विवश करता था। मसाज की आड़ में देह व्यापार कराता था।