बदमाशों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े पंजाब नेशनल बैंक लूटी

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बदमाश बेखौफ हैं। यहां मंगलवार को बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक को निशाना बनाया। कैशियर को डरा-धमकाकर छह लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। घटना विजयनगर के स्कीम नंबर 54 स्थित बैंक पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर एक बदमाश दाखिल हुआ था। फायरिंग करने के बाद वह फरार हो गया।
बैंक में लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि घटना को दो बदमाशों ने अंजाम दिया है। एक बदमाश ने मास्क लगा रखा था। वहीं दूसरे ने रेनकोट पहन रखा था। एक बदमाश हथियार लेकर बैंक के अंदर दाखिल हुआ। जबकि दूसरा साथी बैंक के बाहर ही इंतजार करता रहा। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों एक बाइक से भाग निकले। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। दोनों ने बैंक से करीब छह लाख रुपये लूटे हैं।
