भाई की मौत होने से गांव गया था गृहस्वामी, चोरों ने सूने घर पर बोला धावा, नकदी व गहनों पर किया हाथ साफ

भाई की मौत होने से गांव गया था गृहस्वामी, चोरों ने सूने घर पर बोला धावा, नकदी व गहनों पर किया हाथ साफ
X

भीलवाड़ा बीएचएन। चोरों ने एक सूने मकान पर धावा बोलकर नकदी व जेवरात चुरा लिये। वारदात, गुलाबपुरा की इदगाह कॉलोनी में हुई। बता दें कि गृहस्वामी अपने भाई का निधन होने से परिवार सहित गांव गया हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार, ईदगाह कॉलोनी निवासी धन्नालाल, एक जून को उसके भाई भैंरूलाल का चावंडिया गांव में निधन हो गया था। इसके चलते वह परिवार सहित मकान पर ताला लगाकर चावंडिया चला गया। पीछे सूने मकान के मेन गेट का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे। चोरों ने अंदर कमरो के ताले तोड़ दिये और चांदी का कड़ा, सोने की अंगूठी, चार मांदलिया, चांदी के पायजैब, कंगन, सोने का मंगलसूत्र और 50 हजार रुपये की नकदी के साथ ही मंदिर का मिट्टी का गल्ला और एलसीडी चुरा ले गये। पड़ौसी ने वारदात की सूचना फोन से परिवादी को दी। इसके चलते परिवादी का बेटा सोनू व पत्नी नीलू घर पहुंचे और सार-संभाल की तो उक्त सामान व नकदी गायब मिली। पुलिस ने धन्नालाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story