विवाहिता से मिलने आये प्रेमी को मिली मौत ,: पति और उस के भाइयोंने पेड़ से बांधकर पीटा चली गई जान

बीकानेर जिले कीनोखा तहसील के जसरासर थाना क्षेत्र में बादनूं गांव की ढाणी में विवाहिता से मिलने आये प्रेमी को पति और उस के भाइयोंने पेड़ से बांधकर लाठियों से इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को राउंडअप कर लिया है।
जसरासर पुलिस थाने के एसएचओ संदीप पूनिया ने बताया कि बादनूं गांव की ढाणी में रहने वाली महिला और गांव में रहने वाले राजूराम मेघवाल के के बिच अवैध संबंध थे। सोमवार की रात को विवाहिता अपनी ढाणी में अकेली थी। उसका पति राजूराम और अन्य परिजन पानी के बारी के कारण खेत पर काम करने गए थे। विवाहिता का प्रेमी ढाणी में पहुंच गया। इसी दौरान उसका पति भी आ गया।महिला के साथ प्रेमी को देखकर उसने अपने दो भाइयों को बुला लिया और प्रेमी को पकड़कर पेड़ से बांध दिया। तीनों भाइयों ने मिलकर प्रेमी की लाठियों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। सुबह इत्तला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में मंगलाराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि राजूराम मेघवाल, मनोज मेघवाल और सीताराम मेघवाल ने उसके भाई राजूराम की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया है।
