एक और पिकअप ले उड़े चोर

भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर के बाद अब मांडलगढ़ थाना इलाके से चोर एक और पिकअप चुरा ले गये।

मांडलगढ़ पुलिस ने बताया कि कस्बा निवासी गोपाल पुत्र बंशीलाल खटीक कबाड़ का काम करता है। उसके नाम से एक पिकअप पंजीकृत है। गोपाल का नेशनल हाइवे 758 पर कबाड़ गोदाम है, जहां उसने यह पिकअप शाम साढ़े सात बजे खड़ी की। सुबह सात-आठ बजे गोदाम पहुंचने पर पिकअप वहां नहीं मिली। रात में चोर यह पिकअप चुरा ले गये। पुलिस ने गोपाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।

Next Story