साइबर ठगी के तीन आरोपी गिरफ्तार

X
By - भारत हलचल |31 March 2025 11:02 PM IST
प्रतापगढ़ जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक महिला से 14 लाख रुपये ठगने वाले तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार बंसल ने सोमवार को बताया कि साईबर ठगी के तीन आरोपियों कौशल कुमार प्रजापत (25), कमलेश कुमार घाटिया और राहुल गमेती को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि एक महिला ने 14 लाख सात हजार रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि आरोपियों ने उसे अंश कालिक और पूर्ण कालिक नौकरी का झांसा दिया और उसे झांसा देकर उससे 14 लाख सात हजार 960 रुपये अपने खाते में स्थानांतरित करवा लिये।
Next Story
