तांत्रिक क्रियाओं की आड़ में नवविवाहिता से छेड़छाड़ और प्रताड़ना का आरोप, तीन पर केस

बीकानेर। जिले में तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर एक नवविवाहिता के साथ गंभीर उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि पीड़िता को डराने धमकाने, छेड़छाड़ करने, शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने और मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
पीड़िता की शादी मई 2025 में हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल के एक रिश्तेदार का घर में आना जाना बढ़ गया। वह खुद को तांत्रिक बताता था और झाड़ा देने के बहाने पीड़िता को अनुचित तरीके से छूता था। आरोप है कि वह डर का माहौल बनाकर उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता रहा। लोक लाज और भय के कारण पीड़िता लंबे समय तक चुप रही।
मामला सितंबर 2025 में तब और गंभीर हो गया जब आरोप है कि कथित तांत्रिक ने घर की अन्य महिलाओं की मौजूदगी में पीड़िता को एक कमरे में बंद कर गलत हरकतें कीं। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और कपड़े फाड़ने का प्रयास किया गया। किसी तरह पीड़िता ने अपने परिजनों को फोन कर आपबीती बताई, जिसके बाद परिजन उसे ससुराल से अपने साथ ले आए।
पीड़िता के परिजनों ने दिसंबर के पहले सप्ताह में स्थानीय थाने में शिकायत दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और कई दिनों तक थाने बुलाकर टालमटोल की जाती रही। इसके बाद मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया। एसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने सास, मौसी सास और मामा ससुर के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी। घटना के बाद पीड़िता और उसके परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है।
