कार डेकोर की आड़ में चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त,लेता था चोरी तस्करी के काम ;गिरफ्तार

सवाई माधोपुर .मानटाउन थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले में फरार चल रहे आरोपी अंकित सिंह राजपूत उर्फ अक्कू बन्ना को पकड़ लिया है। पुलिस टीम ने उसे नागौर से गिरफ्तार किया। जिला पुलिस की ओर से उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था, जिसे अब गिरफ़्तारी के साथ समाप्त कर दिया गया है।
198 किलो डोडा चूरा तस्करी मामले में यह गिरफ्तारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के अनुसार पूरी कार्रवाई ASP विजय सिंह मीणा, CO सिटी उदय सिंह मीणा और मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता की संयुक्त निगरानी में की गई।
पुलिस का कहना है कि 19 जुलाई को बौंली थाना क्षेत्र के हरसोता गांव में पीछा कर जिस क्रेटा कार को रोका गया था, उसमें तीन तस्करों को पकड़ा गया था। वाहन से 198 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ था जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई। जांच में यह भी सामने आया कि कार पर दस फर्जी नंबर प्लेट लगी थीं और इंजन व चेसिस नंबर को मिटाया गया था।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि क्रेटा कार को नेपाल सिंह ने चार लाख रुपए में आरोपी अंकित सिंह से खरीदा था। आगे की जांच में यह भी सामने आया कि अंकित सिंह कार डेकोर की दुकान की आड़ में चोरी की गाड़ियों की खरीद-फरोख्त करता था। वह पहले भी एटीएम लूट के मामले में जेल जा चुका है और उसके तार वाहन चोरी गिरोहों और बड़े तस्करों से जुड़े होने की आशंका है।
पुलिस फिलहाल उससे विस्तृत पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन तस्करों के संपर्क में था, कितनी गाड़ियां बेचीं और वाहन किस रास्ते से हासिल करता था।
