अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या, शव को ड्रम में ठूंसकर दफनाया

अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या, शव को ड्रम में ठूंसकर दफनाया
X


तिरुवल्लूर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके शव को ड्रम में बंद कर दफना दिया। दो महीने पुराने इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पति सिलंबरासन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

14 अगस्त को की थी हत्या

जिले के एसपी विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है। उसने 14 अगस्त को अपनी पत्नी प्रिया (26) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद वह शव को घर से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित श्मशान घाट के पास ले गया और ड्रम में ठूंसकर दफना दिया।

परिजनों को हुआ शक, फिर दर्ज हुई रिपोर्ट

पुलिस जांच में सामने आया कि प्रिया कुछ समय पहले अपने मायके पुदुपालयम, अरनी गई थी। वहां उसने पति से अलग रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन परिवार ने उसे समझाकर ससुराल भेज दिया। इसके बाद दो महीने तक जब प्रिया के दोनों बेटों की अपनी मां से कोई बात नहीं हुई तो उन्होंने नाना श्रीनिवासन को बताया। इसके बाद श्रीनिवासन ने अरंबक्कम थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

बदलते बयानों से खुला राज

पुलिस ने जब सिलंबरासन से पूछताछ की तो वह बार-बार बयान बदलता रहा। अधिकारियों को शक हुआ और जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने आखिरकार हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हत्या की वजह अवैध संबंधों का शक

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था। इसी शक ने धीरे-धीरे शक्ल ले ली हत्या की। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज किया है।

Next Story