पत्नी के प्रेमी ने दी धमकी,16 टुकड़े कर देंगे', मेरठ में तो 15 टुकड़े किए थे

X
By - राजकुमार माली |4 April 2025 10:02 AM IST
साहब मेरी पत्नी गैर संप्रदाय के युवक के प्रेम जाल में फंसी है। वह मुझे 16 टुकड़े करने की धमकी दे रहे हैं। 31 मार्च को प्रेमी मेरे घर आया था, जो कह कर गया है कि मेरठ में तो 15 टुकड़े करके पैक किया था। तुम्हारे 16 टुकड़े कर देंगे।'' ये बातें यूपी के अमरोहा के रहने वाले एक शख्स ने वीडियो में कही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
युक रहरा थाना क्षेत्र के गांव का रहने वाला है। वीडियो में युवक कह रहा है कि पड़ोसी गांव के दूसरे संप्रदाय के युवक के प्रेम जाल में उसकी पत्नी फांसी हुई है। 31 मार्च को उसके घर पर आरोपी कुछ साथियों के साथ आया था और धमकी देकर गया कि अगले दिन उसकी पत्नी भी आएगी। हालांकि, गांव के लोगों का कहना है कि वीडियो में युवक जिसे पत्नी कह रहा है उसे उसने छोड़ रखा है और दूसरी शादी कर रखी है।
Tags
Next Story
