पत्नी के प्रेमी के काटे कान , मार दी गोली

जोधपुर। प्रेम संबंधों से खफा पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी के कान काट दिए। इतना ही नहीं, उस पर फायरिंग भी की। घायल प्रेमी को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद से पति व उसके साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। घटना जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र की है।
डीसीपी राजर्षी राज ने बताया कि बिलाड़ा निवासी प्रेमसुख विश्नोई की पत्नी से रमेश विश्नोई फोन पर बातें करता है। इसके लिए उसने उसे मोबाइल भी दे रखा है। प्रेमसुख को इस बात का पता था। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद भी हुआ।
कान के नीचे का हिस्सा काटा
पुलिस के मुताबिक, प्रेमसुख की रमेश से रंजिश भी हो गई। रमेश ट्रक चलाता है। बुधवार देर रात 2 बजे रमेश विश्नोई ने प्रेमसुख की पत्नी से बात की थी। इससे नाराज होकर प्रेमसुख ने अपने साथियों के साथ उसका पता लगाना शुरू किया। उसे पता चला कि रमेश बोरानाड़ा स्थित पेप्सी फैक्ट्री के लिए चीनी लाया है।