पीजी छात्रा से झांसे में शादी का मामला उजागर: राहुल नाम का हिंदू बताकर भरोसा जीता पहचान छिपाने और पहली पत्नी का सच सामने आने पर हड़कंप

अलवर। सदर थाना क्षेत्र में एक पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा ने महुआ खर्द निवासी तीस वर्षीय बिल्डर पर धोखे से शादी करने, अपना धर्म और वैवाहिक स्थिति छिपाने तथा प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। कटोरी वाला तिबारा की रहने वाली पीड़िता के अनुसार तीन वर्ष पहले उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से पहचान हुई, जिसने खुद को राहुल नाम का हिंदू बताकर भरोसा जीता। उस समय युवती पढ़ाई कर रही थी और बातचीत बढ़ने पर युवक उसे दिल्ली ले गया, जहां कोर्ट मैरिज कर ली गई।
युवक असल में आजम दीन था और बिल्डर का काम करता था। उसने दिल्ली में अलग फ्लैट लेकर युवती को वहीं रखा। लगभग ढाई साल तक उसने अपनी असली पहचान और पहली पत्नी की जानकारी छुपाए रखी। हाल ही में जब वह अपनी पहली पत्नी और बेटी को लेकर फ्लैट पर पहुंचा तो पूरा मामला खुल गया। पहली पत्नी ने भी आरोप लगाया कि उसे भी लंबे समय से धोखे में रखा गया है।कुछ दिन पहले आरोपी और उसके भाई ने युवती से फ्लैट में मारपीट की। विवाद बढ़ने पर मामला सदर थाने पहुंचा। शुक्रवार रात को घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक बनवारी लाल, भाजपा पदाधिकारी और कई सामाजिक संगठन थाने पहुंचकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।सदर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मारपीट से जुड़े प्रकरण में पति आजम दीन और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
