जानलेवा अंडा जाने कैसे
अजीबो गरीब शर्त लगाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। गुरुवार देर शाम यूपी के हापुड़ स्थित कस्बा धौलाना के बाल्मिकी मोहल्ला में साबुत अंडा निगलने की शर्त लगाने के चक्कर में विशांत (17) पुत्र कुलदीप की मौत हो गई। हालांकि कुलदीप को परिजन अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की मौत पर परिजनों ने जहर देने की आशंका के चलते तहरीर दी है।
विज्ञापन
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला है कि गुरुवार शाम विशांत दोस्तों के साथ पड़ोस में ही एक अंडे की दुकान पर अंडा खाने के लिए गया था। यहां उसके दो दोस्तों ने गर्म और साबुत अंडा खाने की शर्त लगा ली। विशांत ने अंडा निगलने का प्रयास किया, जिससे वह बेहोश हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
शव लेकर परिजन थाना भी पहुंचे जहां परिजनों ने दुकानदार और पड़ोसी युवक के खिलाफ तहरीर देकर कहा है कि दोनों युवकों का पूर्व में उनके बेटे से झगड़ा हुआ था। दोनों युवकों ने उसके बेटे को मारने के उद्देश्य से अंडा में कुछ रख कर खिलाया है जिससे उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।