बजरी से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आई शिक्षिका, मौके पर हुई मौत

बजरी से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आई शिक्षिका, मौके पर हुई मौत
X

चाकसू। माधोराजपुरा इलाके के फतेहरामपुरा के पास तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला। बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ने सड़क से गुज़र रही एक शिक्षिका को अचानक चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीण मृतका का शव सड़क पर रखकर धरने पर बैठ गए और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर शांत कराने का प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि कीरतपुरा निवासी फोरंता जाट शिक्षिका के पद कर कार्यरत थी और वह ड्यूटी पर जा रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में बजरी माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है और प्रशासन इस पर प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को तुरंत गिरफ्तार करने और बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की मांग की है। हादसे की सूचना मिलते ही माधोराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध बजरी ढोने वाले वाहनों की तेज रफ्तार से गांव के लोग हमेशा खतरे में रहते हैं। फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और ग्रामीणों से वार्ता का प्रयास किया जा रहा है।

Tags

Next Story