किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर दर्दनाक हादसा, चार गायों को ट्रक ने मारी टक्कर

X
By - मदन लाल वैष्णव |26 Nov 2025 12:30 PM IST
डीडवाना । डीडवाना से निकलने वाले किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर आजवा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सड़क पार कर रही चार गायों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा एंबुलेंस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल गायों को प्राथमिक उपचार दिया। दोनों गंभीर घायल गायों को आगे के इलाज के लिए पिकअप वाहन से सुदरासन गौशाला भेजा गया। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
Tags
Next Story
