मंत्री बाबूलाल खराड़ी को सोशल मीडिया पर मिला धमकी भरा संदेश
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! तूने आदिवासियों के खिलाफ जहर बोया है... आदिवासियों को जबरन हिंदू बनाया....लोकसभा चुनाव से पहले तेरा परिणाम आएगा...। सुधर जा नहीं तो मौत के घाट उतार दिया जाएगा। ये धमकी दी गई है कैबिनेट मंत्री और झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी को। एक युवक ने तीन दिन पहले बाबूलाल खराड़ी के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शुक्रवार को जब उनके बेटे देवेंद्र खराड़ी ने उनके अकाउंट पर धमकी भरे इस पोस्ट को देखा तो अपने पिता को बताया। मंत्री खराड़ी ने शुक्रवार शाम को कोटड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
मंत्री को ये धमकी सोशल मीडिया पर मिली
बाबूलाल खराड़ी को धमकी देने वाले ने लिखा कि 'लोकसभा चुनाव के नतीजे बाद में आएंगे, पहले आपके नतीजे आएंगे. आप आदिवासियों को जबरन हिंदू धर्म में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो सही नहीं है.' आरोपी ने 3 दिन पहले इंस्टाग्राम पर यह कमेंट कर मंत्री बाबूलाल खराड़ी को धमकी दी है. धमकी के मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को फोन पर जानकारी दी है.
ख़रीदी को पहले ही जान से मारने की धमकी मिल चुकी है
बता दें कि इससे पहले भी मंत्री बाबूलाल खराड़ी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. उन्हें धमकी मिलने का यह दूसरा मामला है. मामला सामने आने के बाद कोटडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और उनका कहना है कि मंत्री को धमकी देने वाले आरोपी का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद साफ हो जाएगा कि आरोपी ने मंत्री को धमकी क्यों दी है. इधर, मंत्री बाबूलाल खराड़ी को धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है.
भाटी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी भी मिली
बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रवींद्र सिंह भाटी को भी पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी से जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था. बाद में पुलिस ने आरोपियों का पता लगाया और कपड़े की दुकान पर काम करने वाले युवक मेघाराम को बालोतरा से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस ने उन्हें पीएसओ सुरक्षा मुहैया कराई है।