प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की नेहा धवन की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की नेहा धवन की प्रशंसा
X

हरियाणा/ हिसार (मुनीश सलूजा) लोकसभा चुनावों में हरियाणा के भाजपा प्रदेश कार्यालय रोहतक में मीडिया सेंटर चुनाव प्रभारी के नाते जिम्मेदारी निभाते हुए हांसी की वरिष्ठ भाजपा नेत्री, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट नेहा धवन ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया को संभालते हुए इस चुनाव में कार्य किया। इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। प्रेस को बताते हुए नेहा धवन ने कहा 24 मई, 2024 का दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए यादगार बन गया। जब 24 मई, 2024 अंबाला एयर फोर्स एयरपोर्ट बेस, लोकसभा चुनाव के 6 चरण की यात्रा समाप्त कर मोदी को आखिरी सी ऑफ चोपर में बैठने से पहले नेहा धवन ने मुलाकात कर किया।

उन्होंने बताया की ये उनके व उनके पिता स्वर्गीय देस राज धवन के सपनों के पूरा होने का था जब उनकी मुलाकात व बातचीत मोदी से हुई। धवन ने कहा कि वह अपनी पढ़ाई, अपनी मेहनत, अपने माता पिता के दिए संस्कार और आशीर्वाद, सामान्य लोगों से मिले प्रेम और मेरे सच्चे मित्रों के सहयोग से परवाह किए बिना राजनीति में आगे बढ़ती रही। आज संगठन ने उनकी कड़ी मेहनत, लग्न, ईमानदारी को पहचान देते हुए मोदी से मिलने का अवसर दिया। मोदी को नेहा धवन ने उनकी। लिखी गुजराती की पुस्तक का पंजाबी अनुवाद "अख एह धन है" के बारे में भी अवगत करवाया। उनके मुंह से दो बार "शाबाश" सुनना एक बार "वाह! बहुत बढ़िया" सुनकर नेहा धवन ने कहा कि अब तक की मेहनत, चाहे निंदा हो या कटु वचन सुन फिर हिम्मत जुटा मेहनत पर जुट जाना सबका फल मिल गया। आज मेरा, मेरे पिता और मेरे परिवार का सपना पूरा हुआ।

Next Story