ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

X
By - भारत हलचल |27 May 2024 9:05 PM IST
मुंबई। मुंबई पुलिस को ताज होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि ताज होटल और शहर के एयरपोर्ट पर बम रखा गया है। वहीं, बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है।
मुंबई पुलिस ने कहा कि धमकी भरे कॉल पर तुरंत कार्रवाई की गई और पुलिस ने उन जगहों की तलाशी ली। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि धमकी भरा कॉल उत्तर प्रदेश से आई थी और फोन करने वाले की तलाश की जा रही है।
Next Story
