आज शाम सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे नरेंद्र मोदी

X
By - मदन लाल वैष्णव |5 Jun 2024 5:56 PM IST
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रधानमंत्री मोदी का इस्तीफा स्वीकार्य करके उन्हें नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रुप में नियुक्त किया। वहीं, अब नई सरकार के गठन के लिए लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर NDA की बैठक शुरु हो गई है। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेलगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, लोजपा के चिराग पासवान, हम के जीतन राम मांझी, आरएलडी के जयंत चौधरी समेत कई नेता शामिल हुए है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज शाम सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
Next Story
