मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और नेपाल के पीएम प्रचंड
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। इसके लिए देश-दुनिया से कई मेहमानों को आमंत्रण भेजा जा रहा है। नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश, श्री लंका, भूटान, नेपाल औऱ मॉरिशस के प्रधानमंत्रियों/राष्ट्रपतियों को न्यौता भेजा है। जिनमें से बांग्लादेश और नेपाल के प्रधानमंत्रियों ने इस समारोह में शामिल होने के लिए ये न्यौता स्वीकार कर लिया है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ने पुष्टि की है कि वो तीसरा बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। नरेंद्र मोदी ने नेपाल के पीएम प्रचंड से फोन पर बात की और साथ में उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में भारत आने का न्यौता भी दिया। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी न्यौता भेजा। फोन पर बातचीत के अलावा मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री को पत्र भी भेजा है। जिसके बाद पुष्प कमल दहल प्रचंड ने अपने भारत की बात की पुष्टि की।