एनटीए नीट यूजी एग्जाम पेपर लीक हुआ या हुई गड़बड़ी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में NEET UG 2024 का रिजल्ट जारी किया था। अब इस परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। इतिहास में पहली बार नीट यूजी परीक्षा में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक पर 67 स्टूडेंट रहे। आरोप है कि इनमें 16 स्टूडेंट्स के रोल नंबर आस-पास थे। वहीं बिहार में पेपर लीक होने के आरोप लगे हैं। ऐसी ही शिकायतें स्टूडेंट लगातार एनटीए को भेज रहे हैं और परीक्षा वापस करवाने की मांग कर रहे हैं। कोटा में भी कोचिंग इंस्टीट्यूट ने इसे लेकर मांग की है।
रोल नंबर में अंतिम तीन अंक ही अलग
एनटीए को भेजी शिकायत में स्टूडेंट्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट ने आरोप लगाया कि यूपी, तमिलनाडु और गुजरात में फर्स्ट रैंक वालों के रोल नंबर काफी करीब है। 10 डिजिट के रोल नंबर में अंतिम तीन अंक ही अलग है, बाकी समान है। छात्रों को संभवतः एक ही सेंटर अलॉट हुआ है। यानी एक सेंटर से नीट के दो-दो टॉपर निकले।
हरियाणा में एक सेंटर से 8 टॉपर
हरियाणा के एक ही सेंटर झज्जर से आठ स्टूडेंट ने टॉप किया। इन सभी के सरनेम भी गायब है। एक ही सेंटर से आठ टॉपर का आना सवाल खड़े करता है। स्टूडेंट्स के 718 और 719 नंबर भी आए हैं, यह संभव नहीं है। पिछले साल 600 नंबर पर जनरल बच्चे को सरकारी कॉलेज मिल गया था, इस साल 640 नंबर वाले को भी कुछ नहीं मिलेगा।