एम्पलाई कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी चुनाव सम्बन्धी बैठक आयोजित

X
By - भारत हलचल |8 Jun 2024 4:57 PM IST
भीलवाड़ा। सेंट्रल रेलवे एम्पलाई कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का चुनाव जो की 26 जून को संपन्न होने वाला है। उसके लिए CRMS के अध्यक्ष डॉ प्रवीण वाजपेई की अध्यक्षता में, महामंत्री अनिल कुमार दुबे के नेतृत्व में संघ सदन दादर मे चुनाव प्रचार हेतु बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुंबई मंडल के सभी पदाधिकारी एवं मुख्यालय के पदाधिकारी सभी मंडल परिषद के सदस्य एवं सभी शाखाओं के पदाधिकारी एवं CRECC सोसाइटी के कुल 13 निर्वाचन क्षेत्र के घोषित उम्मीदवारो की उपस्थिति के साथ संघ सदन का सभाग्रह खचा खच भरा है। सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ प्रवीण बाजपेई ने सदस्यों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने ईसीसी सोसाइटी के सदस्यों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया।
Next Story
