कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुनी गईं सोनिया गांधी
नई दिल्ली । संसद के सेंट्रल हॉल में शनिवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की नेता चुन लिया गया। बैठक में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।काग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कुछ कहा, इसे बताने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया।मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "साथियों, चुनाव के बाद कांग्रेस संसदीय दल की पहली बैठक में आप सभी सांसदों का मैं स्वागत करता हूं। मैं सभी नव-निर्वाचित सांसदों को जीत की बधाई देता हूं। आप सभी ने इन विपरीत हालात में चुनाव लड़ा और जीते। सत्तापक्ष ने कांग्रेस के खाते बंद कर दिये, कई नेताओं को सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर परेशान किया गया। ऐसे में चुनकर आने के लिए विशेष बधाई।"उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री, कई मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने हमारे मेनिफेस्टो के बारे में झूठ फैलाया। अपने भाषणों से प्रधानमंत्री ने नफरत फैलाने और मतदाताओं को बांटने का काम किया।