डी पुरंदेश्वरी लोकसभा अध्यक्ष ! चर्चा में हे नाम

X
By - राजकुमार माली |11 Jun 2024 7:44 PM IST
, नई दिल्ली। लोकसभा में सीटों की संख्या और पक्ष-विपक्ष के बीच जारी खींचतान को देखते हुए अध्यक्ष पद खासा अहम हो गया है। इस बार लोकसभा अध्यक्ष पद की होड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए सरकार के दो सहयोगी दल जदयू और टीडीपी भी नजर आ रहे हैं। इधर, विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए की ओर से कहा गया है कि अगर लोकसभा अध्यक्ष का पद टीडीपी के पास जाता है तो उनकी ओर से भी समर्थन मिलेगा।
Tags
Next Story
