आंध्र प्रदेश में मिनी ट्रक कंटेनर लॉरी से टकराया, छह की मौके पर मौत
आंध्र प्रदेश के कृतिवेन्नु मंडल के सीतानपल्ली गांव में दर्दनाम रोड एक्सीडेंट हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कई अन्य घायल हो गए. आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के डीएसपी सुभानी ने जानकारी देते हुए बताया, लकड़ी के लट्ठे ले जा रहा ट्रैक्टर ओवरटेक करते समय मिनी ट्रक कंटेनर लॉरी से टकरा गया. इसी में पांच लोगों की मौके पर ही और एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
आंध्र प्रदेश के कृतिवेन्नु मंडल के सीतानपल्ली में ये एक्सीडेंट सुबह सुबह हुआ. क्रिथिवेन्नु की ओर जा रही मछुआरों को ले जा रही एक वैन विपरीत दिशा से आ रही एक कंटेनर लॉरी से टकरा गई थी. ये एक्सीडेंट लकड़ी के लट्ठे ले जा रहे एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय हुआ. इसी दौरान मिनी ट्रक कंटेनर लॉरी से टकया. तड़के हुए हादसे के बाद दो से तीन किलोमीटर तक यातायात रुका रहा था. पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.