खाते में आएंगे एक लाख रुपए… अफवाह पर खाता खुलवाने पहुंची सैकड़ों महिलाएं, पुलिस ने खदेड़ा

खाते में आएंगे एक लाख रुपए… अफवाह पर खाता खुलवाने पहुंची सैकड़ों महिलाएं, पुलिस ने खदेड़ा
X

अफवाह के चलते शनिवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कैमूर के मोहनिया पहुंच गईं, जहां रामगढ़ ओवरब्रिज के नीचे स्थित एक सीएसपी के सामने सैकड़ों की संख्या में महिलाएं अपना खाता खुलवाने के लिए जुट गईं. यहां भारी भीड़ को देखकर जब आसपास के लोगों ने पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि सभी महिलाएं अपना खाता खुलवाने आई हैं. इधर, अफवाह फैल गई कि खाता खुलवाने के बाद खाते में एक लाख रुपये आएंगे. सूचना पर पहुंचे बीडीओ और थाना प्रभारी ने लोगों को समझाकर घर भेजा. के पास पुलिस जवानों की तैनाती भी की गयी, ताकि अफवाह पर भीड़ न जुटने पाये. मालूम हो कि पिछले तीन दिनों से मोहनिया के रामगढ़ ओवरब्रिज के नीचे स्थित एक सीएसपी संचालक के पास काफी संख्या में महिलाएं खाता खुलवाने के लिए पहुंच रही थी. इसी दौरान शनिवार को भी सीएसपी खुलने से पहले ही सैकड़ो की संख्या में महिलाएं सीएसपी बैंक के पास जुट गयी थी, जिसे देख आसपास के लोगों द्वारा काफी अधिक भीड़ देखकर स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी.

सूचना पर पहुंचे बीडीओ संजय दास व थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी द्वारा महिलाओं से जानकारी ली गयी, तो मालूम हुआ कि अफवाह उठी है की खाता खुलवाने पर खाते में एक लाख रुपये आयेगा, इसी लिए काफी संख्या में महिलाएं खाता खुलवाने के लिए पहुंची है.

इसके बाद सभी महिलाओं को बीडीओ और थानाध्यक्ष द्वारा समझाया गया कि यहां से आप लोग चले जाइये, इस तरह की कोई स्कीम नहीं आयी है और यह पूरी तरह एक अफवाह है, जिसके बाद महिलाएं अपने घर चली गयी. लेकिन, कुछ महिला इसके बाद भी रुकी रही, जिसे देख सीएसपी बैंक के पास पुलिस की तैनाती करनी पड़ी और साथ ही अफवाह को बढ़ावा नहीं देने काे ले सीएसपी संचालक को भी हिदायत दी गयी.

Tags

Next Story