टोल टैक्स बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार ने टोलकर्मी को रौंदा

जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार कार ने टोलकर्मी को रौंद दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गया. टोलकर्मियों ने घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया है. कर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें कार तेजी से कर्मी को टक्कर मारती नजर आ रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मामला जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा का है. छिजारसी टोल प्लाजा पर गुरुवार की देर रात करीब 3 बजे चित्रकूट निवासी हेमराज सिंह टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान गाजियाबाद की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की कार ने टोल टैक्स बचाने के चक्कर में स्पीड बढ़ा दी. हेमराज ने कार को रोकने की कोशिश की तो कार सवार उसे रौंदते हुए वाहन समेत फरार हो गए.

घटना में हेमराज गंभीर रूप से घायल हो गया. टोलकर्मियों ने दौड़कर उसे संभाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. कर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़े-सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

टोल प्लाजा के मैनेजर अजीत चौधरी ने बताया कि घायल टोलकर्मी हेमराज सिंह चित्रकूट का निवासी है. वह टोल प्लाजा पर टोल कलेक्टर के पद पर तैनात है. पिलखुवा कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि देर रात एक कार ने छिजारसी टोल प्लाजा पर एक टोलकर्मी को टक्कर मार दी है. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है. जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

`

Next Story